Breaking Health Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

उत्कृष्ट कार्य के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मान : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

Varanasi : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित धन्वंतरी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने शहरी क्षेत्र के पीएचसी मँडुआडीह, आनंदमई और बड़ी बाजार एवं ग्रामीण के हरहुआ पीएचसी, चोलापुर सीएचसी और आराजीलाइन सीएचसी के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सक, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, एएनएम सहित 21 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में हरहुआ पीएचसी को प्रथम, चोलापुर सीएचसी को द्वितीय और अराजीलाइन सीएचसी को तृतीय पुरस्कार मिला, जबकि पीएचसी मँडुआडीह को प्रथम, आनंदमई को द्वितीय और बड़ी बाजार को तृतीय पुरस्कार मिला। डिप्टी CMO व नोडल अधिकारी डॉ. एचसी मौर्य ने कहा कि पीएमएसएमए कार्यक्रम में डॉक्टर, बीपीएम, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स और एएनएम ने जिस तरह से एएनसी और एचआरपी पर बेहतर कार्य किया है, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस और हर शुक्रवार को अंतराल दिवस मनाया जाता है। इसमें समुदाय को सीमित व खुशहाल परिवार से जुड़ीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. राजेश प्रसाद और जिला कार्यक्रम प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया।

You cannot copy content of this page