हॉस्पिटल वाले हॉस्पिटल वालों से कमा रहे थे मुनाफा : पुलिस की एंट्री, डॉक्टरों सहित इतने गिरफ्तार, बरामदगी भी हुई, प्रकरण जानकर होगी हैरानी
Varanasi : हॉस्पिटल वाले ही जब मुनाफा कमाने के लिए हॉस्पिटल में चोरी करने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे। जी हां हम बात कर रहे हैं भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित आशीर्वाद अस्पताल की। जहां विगत 2 साल से लगातार उपकरणों की चोरियां हो रही थी। वहीं आज पुलिस ने चोरियों का खुलासा किया है। इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल से महंगी मशीनों की चोरी में अस्पताल का प्रबंधक शामिल है। जो लोगों के साथ मिलाकर अस्पताल के महंगे उपकरणों की चोरी कर दूसरे अस्पतालों को कम दामों पर बेच देता था। डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने खुलासे के दौरान बताया कि आशीर्वाद अस्पताल से चार प्रकार की मशीनों की चोरी लगातार दो साल से हो रही थी। जिसकी निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए साक्ष्य के आधार पर अस्पताल के प्रबंधक आनंद कुमार से पूछताछ में बताया कि उसी के द्वारा इन उपकरणों की चोरी कर वाराणसी के चार अस्पतालों में चोरी के मशीनों को बेच दिया जाता था। उन चार अस्पतालों में शिवा क्लिनिक अखरी बाई पास, श्रेया हॉस्पिटल कंदवा, मेडीमेक्स लाइफ केयर अखरी चौराहा और चौथा अस्पताल ओम हॉस्पिटल रोहनिया में चोरी का माल बेच देते थे।
वहीं, जब जांच किया गया तो पता चला कि जिन अस्पतालों को ये मशीनें बेचे गए हैं वो बिना लाइसेंस के ही संचालित हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास पुलिस ने 20 लाख रुपए किमती मशीनों को बरामद किया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गयी है। उधर,डीसीपी आर एस गौतम ने चोरी का अनावरण करने वाले पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।