#Hotspot : नक्खीघाट में 152 लोगों की स्क्रीनिंग के साथ 14 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, अब तक इतने लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थान और आसपास के क्षेत्र दनियालपुर, नक्खीघाट, मदनपुरा, पांडेय हवेली, सोनारपुरा से गोदौलिया तक और रोगियों के घरों के अंदर भी विसंक्रमण की कार्रवाई की गयी। नक्खीघाट क्षेत्र में टीमों द्वारा 152 लोगों की स्क्रीनिंग व 14 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

जांच न कराने पर कायम होगा मुकदमा

मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक-डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 7816 मरीज तथा अब तक कुल 101456 मरीज देखे गये। आज 327 सामान्य रोगी व सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। 02 व्यक्तियों तथा अब तक 134 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण के जंच के लिए संदर्भित किया गया। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी व्यक्तियों को जिन्हें कोरोना संक्रमण जांच के लिए संदर्भित किया गया है। निर्देशित किया कि वे तत्काल पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, पाण्डेयपुर अथवा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जाकर अपने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूना दें, अन्यथा उनके विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जायेगी। लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के 45 वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक-डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाईल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में लोगों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाने के लिये 10 प्रचार वाहन भी लगाये गये हैं। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाईल क्लीनिक-डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक-डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज 1625 मरीजों तथा अब तक कुल 33118 की स्क्रीनिंग की गयी एवं 233 व्यक्ति सर्दी, जुकाम के लक्षण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दमा, टीबी आदि से पीड़ित मिले। आज 15 व्यक्तियों को कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए सन्दर्भित किया गया। 8042 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक कुल 168636 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है। ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 301 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया। वर्तमान में कुल 11882 व्यक्ति होमकोरोनटाइन हैं।

24 घंटे ओपीडी संचालित

वर्तमान में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में कोई मरीज नहीं है, सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के मेडिकल कोरोनटाइन में 05 तथा आरएफपीटीसी के मेडिकल कोरेनटाइन में 26 व्यक्ति भर्ती हैं। पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 08 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में अब तक कुल 906 नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। जिनमें 14 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 05 अब निगेटिव हो गया है। 678 नमूने निगेटिव पाये गये हैं, 214 नमूनों के परिणाम आने शेष है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है जिसमें जंच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओपीडी संचालित की जा रही है।

दी जा रही आवश्यक जानकारी

उधर, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं अग्निशमन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। अग्नि शमन विभाग के 05 वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 09 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 24 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 01 क्षेत्र में फॉगिंग कराया गया।सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं एएनएम द्वारा क्या करें-क्या न करें, की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, एवं नागरिक सुरक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लार्वा के छिड़काव आदि की जानकारी ली जा रही है।