#Hotspot : मदनपुरा में कोरोना पाजिटिव मिले हैदराबाद के जमाती संग नमाज अदा करने वाले 41 लोग चिह्नित, सभी को ताकीद से साथ ‘एकांतवास’ में रखा गया
#Varanasi : कोरोना संक्रमित मरीजों संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसमें एक कि मौत हो चुकी है। दो ठीक होकर घर जा चुके हैं, तीन की रोपोर्ट निगेटिव आई है। अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। शहर के मदनपुरा में पहला मामला मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले अब तक छह कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
जिला प्रशासन ने मदनपुरा में कोरोना पाजिटिव मिले हैदराबाद के जमाती संग बड़ी मस्जिद में नमाज अदा करने वाले 41 लोगों को चिह्नित किया है। हैदराबाद से आए जमाती ने मदनपुरा की बड़ी और अब्दुल्ला मस्जिद में नमाज अदा की थी। रेवड़ी तालाब और अशफाक नगर के कुछ घरों में भी गया था। सभी को ताकीद से साथ एकांतवास में रखा गया है।
उनकी कोरोना जांच को सैैंपलिंग भी की जाएगी। जिला प्रशासन ने पांडेय हवेली में युवक-युवती के पॉजिटिव मिलने के बाद हैदराबादी जमाती के संपर्क में आए लोगों की भी तलाश शुरू की। लोगों से पूछताछ के आधार पर 41 नमाजी सूचीबद्ध हुए हैं। मस्जिद में गए लोगों की भी पहचान की जा रही है।