#Hotspot : नक्खीघाट में कोविड-19 संक्रमित पाए गए युवक के घर के इर्द-गिर्द की गई बैरिकेडिंग, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया सैंपल

#Varanasi : कोविड-19 संक्रमित पाए गए युवक के घर शनिवार को पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार सहित अन्य लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया। नक्खीघाट इलाके में 19 पॉइंट बनाए गए हैं। मोहल्ले को हॉटस्पॉट एरिया घोषित करते हुए 19 पॉइंट पर फोर्स तैनात की गई है।

थाना परिसर का सेनिटाइजेशन

हमारे हरहुआ प्रतिनिधि ने बताया कि कोविड-19 से बचाव को लेकर शनिवार को सुबह बड़ागांव थाना परिसर का सेनिटाइजेशन किया गया। सारनाथ प्रतिनिधि ने बताया कि अशोक नगर कॉलोनी (लक्ष्मी जी मंदिर के पास) 421 लोगों के बीच ड्राई राशन वितरित किया जा रहा था। पता चलने पर पहुंचे सारनाथ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह और पुराना पुल चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अनाज वितरित कराया। वार्ड नंबर 26 की पार्षद पार्षद वंदना सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल उपेंद्र सिंह, मिठाई लाल आदि ने राशन वितरित किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में थर्मल स्कैनिंग

उधर, चोलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आर.बी यादव का कहना है कि रोज गावों में पहुंच कर टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है। दावा किया, ग्रामीण इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है।