#Hotspot : मढ़ौली में चलाया गया सफाई अभियान, लोगों तक पहुंचाई गई रोजमर्रा की चीजें

#Varanasi : लॉकडाउन के बीच चोरी-छिपे शराब बेचे जाने की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग के साथ जिला प्रशासन की टीम अलर्ट है। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा, बाजार, भिखारीपुर, नाथूपुर में ठेकों के सीलिंग की कार्रवाई 48 घंटे के अंदर की गई। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि जिले की अधिकांश अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों को सील किया जा चुका है। जरूरतमंदों को जिला प्रशासन की ओर से सामान उपलब्ध कराया गया। दूसरी ओर, शहर के सातवें हॉटस्पॉट एरिया मढ़ौली में सोमवार को युद्धस्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

बेहोश राहगीर को पार्षद ने पहुंचाया अस्पताल

उधर, रामनगर में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए निकले पार्षद संतोष शर्मा ने सड़क किनारे अचेत पड़े राहगीर को लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में एडमिट कराया। हमारे रामनगर प्रतिनिधि ने बताया कि थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा समाजसेवियों के बीच पहुंचे। लोगों के बीच खाना वितरित कर रहे समाजसेवियों से गुजारिश किया कि कोई भूखा न रहने पाए। उन्होंने नारायण द्विवेदी डंडा और बलिराम पांडेय के काम की प्रशंसा की। लोगों से अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नियमों की अनदेखी न करें।

बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक

मिर्जामुराद प्रतिनिधि ने बताया कि लडु़आई गांव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर गांव के लोगों ने रोक लगा दिया है। ग्राम प्रधान अमर बहादुर पटेल, सेवापुरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, दिलीप जायसवाल, कोटेदार रविंदर सिंह, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर सिंह आदि ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की गुजारिश की है।