#Hotspot : अर्जुनपुर गांव पहुंचे कमिश्नर और IG, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए लिया सैंपल
#Varanasi : अर्जुनपुर गांव के दो लोगों के करोना संक्रमित मिलने के बाद रविवार को गांव को जिले का आठवां हॉटस्पॉट एरिया घोषित गया। देर रात तक गांव को सील कर दिया गया। गांव का जायजा लेने सोमवार को कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी रेंज विजय सिंह मीणा पहुंचे। उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिया। सोमवार को अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। गांव के लोगों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। जांच के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरवालों के सैंपल लिए गए। पूछताछ की गई कि कितने लोगों से दोनों संक्रमित मिले हैं।

दरअसल, रविवार को 117 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 114 नेगेटिव हैं। तीन पॉजिटिव रिपोर्ट में एक सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी का सिपाही है। इनको मिला कर कुल आठ पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो गए। 50 वर्षीय और 37 वर्ष के व्यक्ति ग्राम अर्जुनपुर ब्लॉक सेवापुरी के पट्टीदार हैं। ये नीमतल्ला भूतनाथ कोलकाता में लकड़ी मंडी में लोडिंग-अनलोडिंग का काम करते हैं।

कोलकाता से ये अपने बगल में फैले कोरोना संक्रमण से डर से ट्रक में बैठ कर छुपते हुए भाग आये। 17 अप्रैल को वहां से चल कर 22 अप्रैल को गांव पहुंचे। गांववालों ने घुसने नहीं दिया। 23 अप्रैल को ग्राम प्रधान और आशा ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए इन्हें PHC सेवापुरी पहुंचाया। वहां ट्रेवल हिस्ट्री देखते हुए इन्हें शिवपुर CHC पर सैंपलिंग के लिए भेजा गया। 23 अप्रैल को ही इनकी सैंपलिंग हो गई थी। उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया। दोनों को DDU हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन तीन को मिला कर बनारस में 37 पॉजिटिव और 28 एक्टिव केस हो गए हैं। सेवापुरी विकास खंड का ग्राम अर्जुनपुर आठवां हॉटस्पॉट एरिया होगा। ग्राम पंचायत अर्जुनपुर में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव को सील कर दिया गया। एसपी देहात मार्तंड प्रकाश सिंह रविवार की देर रात अर्जुनपुर गांव पहुंचे। थाना प्रभारी कपसेठी रमेश कुमार को हॉटस्पॉट बनाने का निर्देश देने के साथ संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग व सेंपलिंग कराने का उन्होंने निर्देश दिया था।