#Hotspot : DM और SSP ने मढ़ौली का लिया जायजा, दवा कारोबारी की Corona Report Positive आने के बाद क्षेत्र में एहतियात

#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को मढ़ौली गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस के दवा कारोबारी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Coronareportpositive) पाया गया है। उसके घर के चारों ओर के मकानों सहित एरिया की बैरिकेडिंग की जा रही है। डीएम व एसएसपी ने मकान के चारों ओर के मार्गों का पैदल जायजा ले कर सील किये जाने वाले मार्गों को चिन्हित कर उसे सील कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि इस हॉटस्पॉट (Hotspot) क्षेत्र में किसी को जाने और किसी को बाहर आने की कत्तई अनुमति नहीं होगी। जरुरी खाद्यान्न, सब्जी, दूध आदि बैरिकेड पर ही मिलेगी। इसकी सूचना लाउडस्पीकर से दी जायेगी। जिससे लोग केवल छूट समय मे आवश्यक चीजें खरीद सकेंगे।

कमिश्नर और आईजी ने लिया जायजा

उधर, मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल और आई रेंज विजय सिंह मीणा ने शनिवार को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित क्षेत्र मदनपुरा व मड़ौली के अलावा गोदौलिया और शिवपुर स्थित क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया।