Health Varanasi 

Hotspot : दवा कारोबारी की मनमानी लोगों पर पड़ी भारी, सुबह से शाम तक सप्तसागर दवा मंडी का सेनेटाइजेशन

Varanasi : जिले में रविवार को तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद अबतक कुल 64 केस हो गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमति मिले मरीजों के संपर्क में आये लोगों की ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोई नया हॉटस्पॉट एरिया नहीं बनाया जा रहा है। शहर के 23 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। मैदागिन स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर भी हॉटस्पॉट एरिया के दायरे में है। रविवार को दवा मंडी को नगर निगम की टीम द्वारा सेनेटाइज कराया गया। सुबह से शाम तक क्षेत्र के सेनेटाइजेशन का काम हुआ।

संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही ऑड-ईवन के तर्ज पर दवा मंडी के दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि अभी तक इस पर जिला प्रशसन द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

याद होगा, मड़ौली निवासी दवा कारोबारी की दुकान सप्तसागर दवा मंडी में ही है। इसके दुकान से सटे दो दुकानदार भी इससे संपर्क में आने से कोरोना संक्रमति पाए गए। एहतियातन दवा मंडी बंद करके हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।

You cannot copy content of this page