#Hotspot : मढ़ौली में पहुंची दूध की गाड़ी, मदद के लिए लोगों को नोट कराया गया हेल्पलाइन नंबर
#Varanasi : लॉकडाउन (Lockdown) में बेवजह तफरी करने वालों को शनिवार को ‘आरोग्य सेतु ऐप’ (ArogyaSetuApp) डाउनलोड कराया गया। रामनगर थाने के दरोगा अभिनव श्रीवास्तव ने तकरीबन 30 लोगों को ऐप लोड कराया। चेतावनी दी। उधर, लॉकडाउन (Lockdown) की स्थिति में मदीरा अनुज्ञापियों\विक्रेताओं द्वारा दुकानों से चोरी छुपे मदिरा बिक्री किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हुए पूर्व में निर्गत दुकान की छत या दुकान के सामने शर्तों के साथ अनुज्ञापि/ विक्रेता को रहने की मिली इजाजत को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निरस्त कर दिया।
घर में रहने की गुजारिश
वहीं, शहर के सातवें हॉटस्पॉट (Hotspot) एरिया मढ़ौली में शनिवार सुबह दूध की गाडी पहुंची। अधिकारियों ने अनाउंस कर लोगों को सामाजिक दूरी रखते हूए दूध लेने को कहा गया। हॉटस्पाट (Hotspot) एरिया मढ़ौली में जरूरत के सामानो के लिये मोबाइल नंबर 7907167570 अनाउंस कर लोगों को दिया गया। दरअसल, शुक्रवार को मढ़ौली निवासी दवा के थोक कारोबारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Coronapositive) आने के बाद जिलाधिकारी ने मढ़ौली को हॉटस्पॉट (Hotspot) एरिया घोषित किया। शनिवार को इस एरिया को सेनेटाइज किया गया। लोगों से घर में रहने के लिए गुजारिश की गई।
सफाईकर्मियों का सम्मान, दिया गया फेस शिल्ड
दूसरी तरफ, सिगरा क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के पार्षद पति सिंधु सोनकर और पार्षद शशि कला सोनकर ने नगर निगम के सफाईकर्मियों का भव्य रुप से शनिवार को बैंक कॉलोनी सिगरा में स्वागत किया। माल्यार्पण कर प्रोत्साहन के तौर पर जूस का डिब्बा और ग्लूकोनडी दे करके उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से सोमनाथ मौर्य, पंकज पटेल, रवि बिंद, शंकर मौर्य, अजय बिंदु, विनय सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, दीपक गौड़ आदि शामिल थें। समाजसेवी गौरव सिंह पिंचु द्वारा नगर निगम के सफाईकर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी लोगोंको फेस शिल्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशांत सिंह गुड्डू, शकील खान, महेंद्र सिंह मंटू ,चंदन रामरख्यानी, सनी सिंह आदि लोग उपस्थित थें।