#Hotspot : Varanasi में सील किए गए इलाकों के लोग सजग, खुद बरत रहे एहतियात, जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी और एडीएम सिटी

वाराणसी। यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों को घरों में सुरक्षति रहने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए बुधवार को योगी सरकार ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील करने का निर्देश जारी किया। हॉटस्पॉट वाले जिलों की सूची में बनारस का भी नाम है।
वाराणसी में अब तक नौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक कि मौत हो गई है। दो स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं जबकि छह का इलाज चल रहा है। गंगापुर, बजरडीहा, लोहता और मदनपुरा क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिले हैं। सीएम योगी के निर्देश पर इन क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। गुरुवार को इन क्षेत्रों का अधिकारियों ने जायजा लिया। पुलिसवाले अलाउंस कर लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने लिया जायजा

हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्र बजरडीहा के छाहीं और मदनपुरा में गुरुवार को एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह और एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने स्थिति का जायजा लिया। पुलिसवाले जरूरतमंदों को खाना-राशन मुहैया करा रहे हैं। वाराणसी के चार मोहल्लों को रेड जोन घोषित किया गया है। चारों मोहल्लों मदनपुरा, बजरडीहा के छाही, लोहता के अलावल और गंगापुर के राजनारायण नगर के लोग खुद एहतियात बरत रहे हैं। इन इलाकों अलानाहक घरों से बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं।
सहयोग कर रही पब्लिक
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रेड जोन घोषित मोहल्लों के लोग पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा संबंधी पूरी एहतियात बरतते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही है। कहा, जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पसरा रहा सन्नाटा

सील किये गए क्षेत्रों की सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंग रहीं। एक-दो लोग टहलते दिखे भी तो पुलिस ने उन्हें घरों की ओर भेज दिया। साथ ही अपील किया जा रहा कि घरों में रहें। कहा जा रहा है कि हर तरीके से आपकी मदद की जाएगी।