#Hotspot : पितरकुंडा से 16 लोगों का जांच के लिए लिया गया नमूना, बजरडीहा के 27 लोगों का नमूना माइक्रोबायलॉजी लैब भेजा गया
#Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह रविवार को पितरकुंडा और नक्खीघाट के कोरोना पाजीटिव मरीजों से मिले। हॉटस्पाट क्षेत्रों का दौरा किया। चल रहे चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर डॉ. जैसवारा, डॉ. सौम्या नवल, डॉ. सौरभ की चिकित्सकीय टीम मौजूद थी। पितरकुंडा में चिकित्सकीय दल ने 16 व्यक्तियों का नमूना लिया गया। नक्खीघाट में एक दिन पहले चिकित्सकीय टीम द्वारा 14 व्यक्तियों का नमूना लिया गया था। इन क्षेत्रों में पाजीटिव केस के संपर्क में आने वाले व्यक्तियां को चिन्हित करते हुये जांच के लिए उनका नमूना लिया जा रहा है। क्षेत्र में विसंक्रमण व सेनेटाइजेशन किया जा है। जिन क्षेत्रों में कोरोना के पॉजीटिव मरीज मिले थे, उन क्षेत्रों में पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व अन्य स्तर से संदिग्ध व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बजरडीहा से 27 का सैंपल भेजा गया
इसी क्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीयूष राय और डॉ. यतीशभुवन पाठक के नेतृत्व में बजरडीहा के 27 व्यक्तियों का नमूना जांच के लिए माइक्रोबायलॉजी लैब बीएचयू में भेजा गया। मदनपुरा से एक परिवार के 09 सदस्यों का नमूना जांच के लिए राजकीय चिकित्सालय शिवपुर भेजा गया। परिवार के 06 सदस्यों का नमूना पहले ही शिवपुर भेजा जा चुका है, तथा उस परिवार के 04 सदस्य पहले ही कोरोनटाइन में हैं। 01 कोरोना पाजीटिव केस के साथ ट्रेन में यात्रा किये 23 व्यक्तियों में से 21लोगों का नमूना जांच के लिये पहले गी भेजा गया है। शेष 02 व्यक्तियों का भी नमूना लेने के लिए संबंधित क्षेत्र के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है।
डॉक्टरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लिया जायजा
रविवार को डॉ. एके गुप्ता और डॉ. बीडी चतुर्वेदी द्वारा शिवपुर, सारनाथ व कैण्ट थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोरोनटाइन सेन्टर का जायजा लिया गया। डूडा आश्रय स्थल परमानन्दपुर में 54 व्यक्ति, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शिवपुर में 24 व्यक्ति, आरएफपीटीसी शिवपुर में 26 व्यक्ति, सेल्टर होम सिकरौल में 56 व्यक्ति और जेपी मेहता कालेज (कचहरी) में 140 व्यक्ति कोरोनटाइन में हैं, सभी स्वस्थ्य हैं। अब तक देर रात्रि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में अध्ययनरत कोटा से 31 बसों में आये वाराणसी के 289 छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण की जांच रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से की गयी। सभी जांच नमूने निगेटिव पाये गये। उल्लेखनीय है कि काशी इन्स्टीच्यूट ऑफ टेक्नालॉजी मिर्जामुराद में इन छात्र-छात्राओं को कैम्प कराकर जांच की गयी। गाजीपुर, चन्दौली और जौनपुर के छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपदों में भेजा गया।

1359 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग
डॉ. एके मौर्य (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) के नेतृत्व में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लैब टेक्नीशियन के द्वारा जीांच चल रही है, जहां चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय द्वारा चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का प्रबन्धन किया जा रहा है। जांच कार्य अभी चल रहा है। 03 बसे अभी मार्ग में है। मोबाइल वार्ड फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल के माध्यम से शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में 4515 मरीज तथा अब तक कुल 91474 मरीज देखे गये। जिसमें आज 306 सामान्य सर्दी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले रोगी पाये गये। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की स्थिति में मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुये शहरी क्षेत्र के 45 वार्डो में मोबाईल फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों को चिकित्सकीय सेवाएं उनके क्षेत्र में ही प्रदान की जा रही है। इन मोबाईल वार्ड फ्लू कलीनिकों के बारे में लोगों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाने के लिये प्रचार वाहन भी लगाये गये हैं। जिसमें साउण्ड सिस्टम के द्वारा लोगों को मोबाईल क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के 08 ब्लाकों में विलेज फ्लू क्लीनिक/डोर स्टेप स्क्रीनिंग चिकित्सकीय दल का संचालन किया जा रहा है जिसमें 1277 मरीजों तथा अब तक कुल 34395 की स्क्रीनिंग की गयी है। वाराणसी में आज 1359 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।
अब तक पांच ठीक हुए
अब तक एलबीएस एयरपोर्ट, बाबतपुर पर 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों आश्रमों में रूके 1352 विदेशी यात्रियों सहित कुल 169995 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है।आज ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र से 210 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया। वर्तमान में कुल 11001 व्यक्ति होमकोरोनटाइन हैं। वर्तमान में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में कोई भी व्यक्ति भर्ती नहीं हुआ, सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के मेडिकल कोरोनटाइन में 07, ईएसआई चिकित्सालय के मेडिकल कोरोनटाइन में 05 व्यक्ति तथा आरएफपीटीसी के मेडिकल कोरोनटाइन 26 व्यक्ति भर्ती है। पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में 08 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती हैं, जिनमें 05 पाजीटिव रोगी गाजीपुर तथा 04 पाजीटिव रोगी जौनपुर से स्थानांतरित होकर आये हैं। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में 01 पाजीटिव रोगी भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में वाराणसी के अब तक कुल 938 नमूने जांच के लिए भेजे गये है। जिनमें 15 नमूने कोरोना पाजीटिव पाये गये, जिनमें से 05 अब निगेटिव हो गया है। 678 नमूने निगेटिव पाये गये हैं, 245 नमूनों के परिणाम आने शेष हैं। संदिग्ध मरीजों के लिये पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है। अन्य राजकीय चिकित्सालयों में
सेनिटाइजेशन करने के साथ किया जा रहा जागरूक
फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओपीडी संचालित की जा रही है। आज स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और अग्निशमन विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में हाइपो क्लोराइड, ब्लीचिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव किया गया। अग्नि शमन विभाग के 05 वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 1331 चक्करों में विसंक्रमण घोल का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन किया गया। नगर निगम विभाग द्वारा 04 वाहनों पर 04 मशीनों से जैतपुरा, नगवां, दशाश्वमेध आदि जोनों में विसंक्रमण घोल का छिड़काव तथा फॉगिंग का कार्य किया गया, जिसमें 114 कर्मचारी लगे हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 11 स्थानों पर एण्टीलार्वा स्प्रे, 20 स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड स्प्रे तथा 02 क्षेत्रों में फॉगिंग कराया गया। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा लोगों को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है।
लोगों को दी जा रही आवश्यक जानकारी
ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टीलार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ आशा एवं एएनएम द्वारा क्या करें-क्या न करें की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग और नागरिक सुरक्षा विभाग आदि द्वारा लोगों को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले तथा सरकारी वाहनों मे लगे साउण्ड हेलर के माध्यम से आवश्यक जानकारी दी जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये हैं, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टीलार्वा के छिड़काव आदि की जानकारी ली जा रही है।