#Hotspot : गंगापुर, लोहता, मदनपुरा और बजरडीहा इलाके में बढ़ाई गई सख्ती, घर से बाहर निकलने पर कायम होगा मुकदमा, सुनिए DM कौशल राज शर्मा क्या बोले
वाराणसी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मोहल्ले हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद बुधवार शाम से इन इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है। गंगापुर, लोहता, मदनपुरा और बजरडीहा इलाके को पूरी तरह सील करते हुए सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। यहां घर से बाहर निकलने वालों पर मुकदमा कायम किया जाएगा। बाहर से भी किसी व्यक्ति को इन मोहल्लों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। बनारस में कोरोना के नौ मरीज मिलने के बाद शासन ने हॉटस्पॉट वाले इलाकों को पूरी तरह सील करने का निर्देश दिया गया है।
कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही मदनपुरा, लोहता के अलावल, गंगापुर और बजरडीहा को सील किया गया था। कोरोना संक्रमण की आशंका के तहत गंगापुर, लोहता, बजरडीहा और मदनपुरा में पुलिस को गली से लेकर अन्य जगहों पर तैनात किया गया है। इन जगहों पर ड्रोन से निगरानी भी होगी। जिलाधिकारी कैशलराज शर्मा ने बताया कि लोहता, गंगापुर, मदनपुरा और लोहता इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। इन इलाकों के रास्तों को सील कर दिया गया है। शासन के निर्देश से बनारस में बहुत बदलाव नहीं होगा। यहां पहले से हॉटस्पॉट सील कर निगरानी कराई जा रही है।
डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इन क्षेत्रों को रेड जोन बनाया गया है। इन इलाकों में किसी को जाने की अनुमति नहीं है। जरूरी सेवाओं के लिए बैरिकेड तक सब्जी, फल सहित अन्य जरूरी सामान पहुंचेगा। सुबह और शाम आधे घंटे की छूट होगी। इन चारों क्षेत्रों में लागू लॉकडाउन को अपग्रेड किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय है। लोगों पर नजर रखी जा रही है। कहा, कोरोना के बनारस में नौ मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों की सूची बनाई जा रही है।