हॉटस्पॉट : इन दो इलाकों के 10 हजार लोगों की थर्मल स्कैनिंग बाकी, DM ने कहा शुक्रवार तक पूरी होने की संभावना

वाराणसी। शहर के गंगापुर, बजरडीहा, लोहता व मदनपुरा से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके चलते इन क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। इन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। हाटस्पाट इलाके में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग जारी है। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि गंगापुर और मदनपुरा में लगभग 10 हजार लोगों की स्कैनिंग अभी बाकी है, जो शुक्रवार तक पूरी होने की संभावना है। वही लोहता और बजरडीहा में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन इलाकों को पूरी तरह सील किया गया है। डोर स्टेप डिलीवरी सुविधा के जरिए लोगों तक राशन व अन्य सुविधाएं पहुंचाई जा रही है।