#Hotspot : चोलापुर के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता, SP देहात ने सील कराया एरिया
#Varanasi : अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूते रहे चोलापुर में भी एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक मुम्बई से आया हुआ था। हालांकि उसके घरवालों के अनुसार वह घर न आकर सीधा अस्पताल चला गया था। इसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन भी चिंतित हैं। मामले की जानकारी होते ही एसओ चोलापुर ने 13 घरों को चिन्हित कर इलाके को सील करा दिया।

पीड़ित के अनुसार मुम्बई से ट्रक के जरिये चला चोलापुर ग्रामसभा के गोला निवासी एक युवक अपने पिता के साथ मुम्बई रहता था। घर आने के लिए वह कुछ दिन पहले 19 की रात तीन बजे मुम्बई से गैस की गाड़ी अकोला पहुचा। वहां गाड़ी लोड हुई। 20 तारीख को पीड़ित युवक को बुखार आने लगा। वहां से वह दूसरी ट्रक से भुसावल आकर ट्रक में केले की खेप लोड कर के वाराणसी के लिए चला। रास्ते मे उसकी तबियत और खराब होने लगी। वह चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहाव के समीप ट्रक से उतर गया। एसओ चोलापुर से फोनवार्ता के जरिये बताया कि तेज बुखार के चलते वह अपने घर न जाकर अपने चाचा को बुलाकर उसके साथ सीधा पं. दीनदयाल अस्पताल चला गया। जहां पर उसकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैम्पलिंग की गई। उसे अलग आइसोलेट कर दिया गया।
गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरिनारायण पटेल ने उक्त युवक और उसके चाचा को अलग क्वॉरेंटाइन कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई है। फिलहाल आसपास के लोगो में भय का माहौल हो गया है। पॉजिटिव मरीज और उसके चाचा के घर के आस-पास का इलाका पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। शाम को मौके पर पहुंचे 13 घरों को चिन्हित कर इलाके को सील कर उसे हॉस्पॉट घोषित कर दिया गया। एसपीआरए एम.पी सिंह ने थानाध्यक्ष चोलापुर को निर्देशित किया कि बाहर से आने वालों की सूचना पर उनकी स्वास्थ जांच करना सुनिश्चित करें। अगर नहीं सुनते है तो उनपर मुकदमा दर्ज करें। आस-पास के लोगो मे भय का माहौल बन गया है, उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। स्थानीय पुलिस इन 13 घरों को राशन पानी, दूध सब्जी आदि की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में लगी है।