Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

वाराणसी कमिश्नरेट के इस थाना क्षेत्र में टहल रहे घंटा चोर : इस बार 10 किलो का घंटा ले गए, अबतक इतने मंदिरों में हुई चोरी

Varanasi : कुटिया दशनाम अटल अखाड़ा में टांगे गए तकरीबन 10 किलो के घंटे को चोरों ने चुरा लिया। जानकारी होने पर मंदिर के पुजारी ने जनकारी संबंधित पुलिस चौकी पर दी।

इलाकाई लोगों के मुताबिक, मंदिरों में लगे घंटों की चोरी कि यह पहली घटना नहीं है। सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर, तिलमापुर, लेढू़पुर आदि कई क्षेत्रों में इसी तरह चोरी की घटनाएं हुई हैं।

कुछ महीने पहले आशापुर में प्राचीन बाल रूप हनुमान मंदिर से चोरों ने 16 किलो का घंटा चोरी कर लिया था।

पुलिस चोरों की तलाश करने तक सीमित है। आशापुर बाजार स्थित अखाड़े में हुई चोरी के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो उसमें एक साइकिल सवार टहलता हुआ नजर आया। इलाकाई लोग मंदिरों से घंटा चोरी करने वाले चोरों से परेशान हैं।

You cannot copy content of this page