इंसानियत : रास्ते से गुजरने वाले समझ रहे थे कोरोना संक्रमित, नजर पड़ने पर चौकी इंचार्ज ने बुजुर्ग को खिलाया खाना, बाल कटवाने के साथ बदलवाए कपड़े

वाराणसी। सूजाबाद चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा ने ऐसा काम किया कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। माजरा जानने के बाद आप भी सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा की बड़ाई करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, 60 साल के बुजुर्ग फटा-पुराना कपड़ा पहने रोड किनारे इधर-उधर भटक रहे थें। तकरीबन पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया था। रास्ते से गुजरने वाले लोग उनकी मदद यह सोचकर नहीं कर रहे थे कि कहीं बुजुर्ग कोरोना संक्रमित तो नहीं!

सभी जानते हैं, लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिसवालों का ज्यादातर वक्त सड़क पर गुजर रहा है। चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा भी हर पुलिसवाले की तरह सड़क पर ड्यूटी कर रहे थें। गंदा-फटा कपड़ा पहने भूख से तड़प रहे बुजुर्ग पर उनकी नजर पड़ी। आशीष ने बुजुर्ग को खाना खिलाने के बाद उनका बाल कटवाया। कपड़ा बदलवाया। सूजाबाद पुलिस चौकी के बगल में स्थित हनुमान जी के मंदिर में उन्हें दर्शन कराया। पूछने पर पता चला कि बुजुर्ग लहरतारा के रहने वाले हैं। चौकी इंचार्ज आशीष मिश्रा उनके घर वालों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।