Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

रोड एक्सीडेंट में पत्नी के सामने पति की मौत, एक अन्य जख्मी : कोर्ट से वापस लौट रहे थे दंपत्ति, लाश कब्जे में लेने के लिए पुलिस को तीन घंटे करना पड़ा जिच

Abhishek Tripathi

Varanasi News : चित्रसेनपुर सब्जी मंडी के सामने हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क पार कर रहे मिर्जापुर के कछवां, शेमरी निवासी शंकर वनवासी उम्र (43) बाइक से धक्का लगने पर रोड पर गिर गए। बाइक सवार भी गिरकर चोटिल हो गया।

लोगों के बताने पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शंकर को एम्बुलेंस में लादकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजना चाहा। समय परिजन पहुंचे। शंकर के मौत की बात कहते हुए शव को सुपुर्द करने की मांग की।

एम्बुलेंस को घेर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे SO आनंद चौरसिया और चौकी प्रभारी कछवांरोड अतुल कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझाबुझा कर शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही।

विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। अंत में थक हार पुलिस ने तीन घंटे बाद मृतक के भाई बेचू और शेमरी के प्रधान शिवप्रसाद यादव को पंचनामा कर लिखा-पढ़ी के बाद शव सुपुर्द कर दिया।

शंकर पत्नी तारा देवी के साथ वाराणसी कोर्ट से वापस लौट रहे थे। पत्नी सड़क के उत्तरी पटरी पर थी। शंकर सड़क पार कर दक्षिण पटरी पर जा रहा थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।

शंकर को दो बच्चे हैं। जख्मी बाइक सवार इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल चला गया। कहा जा रहा है कि बाइक पर एक और युवक बैठा था। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जामुराद के अलावा कपसेठी थाने की फोर्स भी पहुंच गई थी।

You cannot copy content of this page