पति मनाता रहा, नहीं राजी हुई पत्नी : थाने में शिकायत तक की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा
Varanasi : ससुराल चलने के लिए पति गिड़गिड़ाता रहा फिर भी नाराज पत्नी राजी नहीं हुई और मंगलवार को पति का हाथ झटक बच्ची संग मायके चली गयी।
भदोही के कोलाहलपुर (कटका) निवासी युवक की शादी मिर्जामुराद के लच्छापुर गांव निवासिनी युवती संग हुई है।
पति से नाराज होकर पत्नी साढ़े-तीन वर्ष से बच्चों संग मायके में रह रही है। पत्नी की विदाई के लिए पति ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई थी। पत्नी को फोन कर थाने बुलवाया गया था। रिश्तेदार भी जुटे हुए थे।