पति चेन्नई में करता है काम : भाई के साथ बाजार निकली विवाहिता गायब, मोबाइल स्विच ऑफ
Varanasi : भाई के साथ बाइक पर निकली 22 वर्षीया विवाहित मंगलवार को मिर्जामुराद के लालपुर चट्टी के पास से रहस्मय ढंग से गायब हो गयी। ससुरालवालों ने बहू के लापता होने की सूचना थाना पर दी।
भदोही के लालानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी मिर्जामुराद क्षेत्र के एक गांव में हुई है। विवाहिता को एक मासूम पुत्र हैं। मायके में मासूम को छोड़ भाई संग बाइक पर सवार होकर वह अपने बुआ को देखने लालपुर चट्टी आयी थी।
बहन ने भाई से मक्का लाने की बात कही। मक्का लेने भाई कछवांरोड सब्जीमंडी चला गया और जब वापस लौटा तो बहन गायब थी। मोबाइल भी स्विच आफ बताता रहा था। विवाहिता का पति चेन्नई स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।