IG ने Ghazipur Police Line का जायजा लिया : निर्माण कार्यों के संबंध में हासिल की जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश
Ghazipur : IG Varanasi Range के. सत्यनारायणा ने पुलिस लाइन का जायजा लिया। बुधवार को निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहे जवानों का टर्नआउट और ड्रील का निरीक्षण IG ने किया।
पुलिस लाइन परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। गुणवत्ता चेक किया गया। इसके बाद आर्मरी, डायल 112 कार्यालय, बैरक, एमटी शाखा, जीपी स्टोर, भोजनालय, कर्मचारियों के लिए बने बैरक आदि का निरीक्षण IG ने किया।संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
