Exclusive Health Varanasi 

IIT BHU के फेस मॉस्क से वायरस स्वतः खत्म हो जाएंगे

आईआईटी बीएचयू ने बनाया 5एम एंटी माइक्रोबियल मल्टीलेयर फेस मॉस्क

बच्चों से लेकर बड़ों के लिए हर आकार में बनाया गया 

Varanasi : वैश्विक महामारी बन चुका कोविड-19 (कोरोना वायरस) दुनिया के लिए एक चुनौती बन गया है। ऐसे में सामाजिक दूरी और फेस मॉस्क अब लोगों की जीवनशैली का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। इसी क्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 5 एम एंटी माइक्रोबियल मल्टीलेयर फेस मास्क का निर्माण किया गया है। इस फेस मॉस्क की बाहरी सतह पर एंटीबैक्टिरियल कोटिंग लगी है जिससे वायरस और अन्य सूक्ष्म जीवाणु स्वतः समाप्त हो जाएंगे। मॉस्क की सतह पर हाइड्रोफोबिक सतह होने की वजह से वायरस युक्त ड्राॅपलेट्स (पानी की छोटी-छोटी बूंदें) को टिकने नहीं देगा।

संस्थान स्थित स्कूल ऑफ बाॅयोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मार्शल और उनकी टीम ने इस मास्क का निर्माण किया है। डाॅ. मार्शल ने बताया कि वर्तमान में बाजार में उपलब्ध ज्यादातर मॉस्क साधारण हैं। जो बेहतर मॉस्क की श्रेणी में आते भी हैं, उनकी बाहरी सतह पर सूक्ष्म जीवाणु चिपके ही रहेंगे जिससे संक्रमण होने का खतरा बना ही रहेगा। ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी या अन्य कोरोना वारियर्स इसी वजह से कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने उच्च गुणवत्ता का मास्क नहीं पहना था। मगर संस्थान में बना यह मॉस्क प्रोटिनेटेड अमीन मैट्रिक्स के साथ संयुग्मित नैनोमेटल की विभिन्न परतों की मदद से बना है।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए संस्थान अपनी सामाजिक दायित्वों को निर्वाह पूरी लगन से कर रहा है। संस्थान सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग करने के लिए भी तत्पर है।

You cannot copy content of this page