अवैध ऑटो स्टैंड बंद कराया गया : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की साझा कार्रवाई, रोड कब्जा करने वालों को देना पड़ा जुर्माना, चालाकी काम न आई
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर निगम कि प्रवर्तन टीम और कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध स्टैंड और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखा है। गुरुवार को इलाकाई पुलिस, कोतवाली जोन के कर अधीक्षक संतोष कुमार और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव ने टाउनहॉल से मैदागिन चौराहे तक अभियान चलाते हुए सड़क और रोड के दोनों पटरीयों को खाली कराया। कुछ दुकानों का अतिक्रमित समान जब्त किया। मैदागिन स्थित नवापुरा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा आवंटित मकान नं. K 57/46 में अवैध रूप से कब्जा कर रहने वालों को चेतावनी देते हुए दल ने लिखित बतौर 24 घंटे में दस्तावेजों की जांच कराते हुए मकान का कब्जा नगर निगम को देने की हिदायत दी।
जोनल अधिकारी आदमपुर जोन रामेश्वर दयाल की उपस्थिति में टीम ने सिटी स्टेशन से प्रहलाद घाट तक अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के दौरान सड़क और पटरीयों को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए गोलगड्डा चौराहे से अवैध ऑटो पार्किंग स्टैंड हटवाया। भैसासुर घाट पर वाहन स्टैंड चलाने वाले इस दौरान गायब दिखे। अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों से जुर्माना वसूलते हुए कुछ का सामान भी टीम ने जब्त किया।
वरुणा पार जोन के कर अधीक्षक, SI राधे श्याम और SI प्रशांत गुप्ता ने गिलट बाजार से एक विद्यालय होते हुए शिवपुर चुंगी तक अवैध पार्किंग, प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सड़क और रोड के दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया। प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर जुर्माना भी वसूला गया।
अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार, IPS संतोष कुमार मीना, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जोन प्रमिता सिंह, प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, नगर निगम चौकी इंचार्ज नीरज ओझा ने नेहरू मार्केट से इंग्लिशिया लाइन, चंदूआ सट्टी होते हुए साजन तिराहा, सिगरा से चंद्रिका नगर कॉलोनी तक गंदगी, अतिक्रमण, प्लास्टिक के थैले और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए रोड और रोड के दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
नेहरू मार्केट के पास स्थित ऑटो स्टैंड को व्यवस्थित करते हुए चौराहे को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही नेहरू मार्केट के सामने मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित कर सभी को हिदायत दिया गया कि दोबारा मुख्य मार्ग पर रोड कब्जा कर वेंडिंग न करें। अभियान के दौरान गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वासुलने के साथ ही कुछ दुकानदारों का अतिक्रमित सामान भी जब्त किया गया। अभियान के दौरान प्रवर्तन दल ने तीन गाड़ी अतिक्रमित जब्त करते हुए 23200 रुपये जुर्माना वसूला।
