Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

गलियों और सड़कों से हटेंगे अवैध केबल का मकड़जाल : नगर निगम चलाएगा अभियान, वसूलेगा जुर्माना

Varanasi : काशी में प्रस्तावित G-20 सम्मेलन की बैठकों की तैयारियां तेज हो गई है। वाराणसी नगर निगम शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने की कवायद में जुटा है। इसी क्रम में शहर में फैले बेतरतीब अवैध केबल तारों को सोमवार से अभियान चलाकर हटाया जाएगा। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि सोमवार से नगर में स्थित बिजली के खम्बों और मार्गों पर बिछाए गए केबिल तारों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी। G-20 सम्मेलन की बैठकों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में केबिल ऑपरेटर्स ने केबिल तारों का मकड़जाल बिजली के पोलों पर फैला रखा है जिसे हटाया जाएगा।

नगर आयुक्त ने बताया कि तारों को लेकर स्थानीय लोग लगातार शिकायत दे रहे थे। इसके आलावा इससे शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है। ऐसे में इन्हे हटाने का फैसला किया गया है। सोमवार से अभियान चलाया जाएगा और इन्हे हटवाया जाएगा। अभियान के पहले चरण में सोमवार से संत अतुलानंद विद्यालय, शिवपुर से होटल ताज, नदेसर तक के मार्ग पर जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह के नेतृत्व में कैबिल तारों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने सभी केबल ऑपरेटर्स से अपील की है की वो अपने बेतरतीब केबल तारों को रविवार तक हटा लें। सोमवार को चलाये जाने वाले अभियान में जिसका भी केबिल मिलेगा उसे हटाया जाएगा साथ ही सम्बंधित से इसका जुर्माना भी वसूला जाएगा।

You cannot copy content of this page