जारी है अवैध निर्माण फिर भी वीडीए अंजान: गंगा से महज 50 मीटर की दूरी पर गंगोत्री विहार लेन न. 1 का है मामला
Varanasi : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा रहे हैं वही दूसरी तरफ कुछ लोग अवैध निर्माण करवाने से बाज नहीं आते। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने की नसीहत देते वहीं कुछ लालची अधिकारी सीएम के इरादों को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वीडीए का कार्यप्रणाली जगजाहिर है। वीडीए की शिथिलता का ही परिणाम है कि शहर के प्रतिबंधित क्षेत्रों में भी न जाने कितने अवैध मकान बिना मानचित्र के बन गए।
ऐसा ही एक और ताजा मामला नगवां क्षेत्र के गंगोत्री विहार कॉलोनी, लेन नंबर -1, योगा आश्रम के पास का है जहां गंगा से महज 50 मीटर की दूरी पर एक गेस्ट हाउस का निर्माण धरल्ले से किया जा रहा है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी गंगा के दो सौ मीटर में हो रहे अवैध निर्माण कहीं न कहीं जिम्मेदारों के सांठगांठ की ओर इशारा करती है। सूत्रों की माने तो उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी एक अन्य गेस्ट हाउस का निर्माण अवैध तरीके से कराया जा चुका है।
यह कोई एक मामला नहीं है। ऐसे कई मामले हैं जहां वीडीए के मेहरबानी से अवैध निर्माण कराए जा चुके हैं। ऐसा लगता है मानो वीडीए का बुलडोजर या तो गरीबों के कुनबों पर चलता है या तो फिर वहां जहां डील नहीं हो पाता। अधिकारियों की कारगुजारी से हर महीने सरकार के करोड़ो रुपये के राजस्व की हानि हो रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की मेहरबानी से शहर में हर दिन अवैध निर्माण हो रहे है। अवैध निर्माण कर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए मापदंड के विरूद्ध कार्य किया जा रहा है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी खुलेआम अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है जिसे लेकर वीडीए प्रशासन के साथ साथ सरकार की भी किरकिरी हो रही है। लोगों का कहना है कि वीडीए का बुलडोजर सिर्फ गरीबों पर चलता या फिर उस निर्माण पर जहां डील नहीं हो पाती।