ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण : नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान कटा, जुर्माना लगाकर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम की टीम अवैध वाहन स्टैंड और रोड कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस के साथ नगर निगम प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में सोमवार को अभियान चलाया। अभियान के क्रम में दल ने पहाड़िया क्षेत्र अंतर्गत दो दुकानों पर छापा मारकर लगभग एक गाड़ी प्रतिबंधित प्लास्टिक के समान जब्त करते हुए जुर्माना वसूला।
पांडेपुर चौराहे स्थित ऑटो स्टैंड और रोड़ अतिक्रमण कर बेतरतीब खड़े ठेले वालों को टीम ने वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया। लहुराबीर चौराहा स्थित ऑटो स्टैंड को टीम ने व्यवस्थित किया। वहीं पर कुछ दुकानदारों द्वारा अत्यधिक अतिक्रमण किए जाने पर उक्त दुकानदारों का सामान हटाकर नाली और पटरी को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
चौक स्थित पशुपतिपतेश्वर महादेव मोहल्ले से मिले शिकायत पर निस्तारण लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव, प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य चौक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दल ने शिकायत से संबंधित दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर रोड कब्जा कर बनाई गई सीढ़ी को ध्वस्त करवाया।
मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए गोदौलिया, लक्सा, रथयात्रा तक एलॉउसमेंट करते हुए सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि रोड, रोड के दोनों पटरियों और नाली पर अतिक्रमण न करें, जिसका भी समान रोड और रोड के दोनों पटरियों, नाली पर है वह दुकानदार स्वयं हटा लें अन्यथा की स्थिति में अतिक्रमित सम्मान जब्त करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अभियान के दौरान कुछ प्रतिबंधित पॉलिथीन के कैरी बैग ठेले वालों के द्वारा इस्तेमाल करते हुए मिलने पर जुर्माना भी वसूला गया। सोमवार को अभियान के दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा 109500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
