पार्क से अवैध कब्जा हटवाया : नगर निगम की परिवर्तन टीम ने खाली कराया रोड, सड़क पर कब्जा करने वालों का सामान जब्त
OmPrakash Choudhary
Varanasi : नगर निगम की प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा मिले निर्देश पर सोमवार को शहर में अभियान चलाया। सोनिया क्षेत्र के कस्तूरबा नगर कॉलोनी से मिले शिकायत के निस्तारण के लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच कर दल ने शिकायत को निस्तारित करते हुए कॉलोनी के सड़क और पटरी पर अवैध रूप अतिक्रमण कर रखे हुए रिक्शे, ठेले, काउंटर हटवा कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कुछ रिक्शे काउंटर और ठेले जब्त भी कर लिया गया।
चौका घाट स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर के आसपास से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर अवैध कब्जेदारों को हटवाते हुए दल ने दो अवैध पक्के निर्माण भी ध्वस्त करवाया। चौकाघाट क्षेत्र में सड़क पर अतिक्रमण कर रखे हुए तख्ते, चौकी और अन्य लकड़ी का सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। 10 स्टूल और 02 चौकी जब्त किया गया।






चौकाघाट पंप हाउस के पास अवैध रूप से झुग्गी बना कर रहने वालों को हटवा कर झुग्गी ध्वस्त करते हुए सड़क पर अवैध रूप से लकड़ी रख कर अतिक्रमण के आड़ में गंदगी फैलाने से मार्ग अवरोधित होने के प्रकरण को प्रवर्तन दल ने संज्ञान में लेते हुए एक ट्राली से अधिक लकड़ी जब्त किया। मुख्य मार्ग पर ही अवैध रूप लगाए गए गुमटी जिसे वेंडर्स द्वारा वेंडिग जोन में न लगाने देने पर उक्त व्यक्ती का गुमटी उठवा कर चौकाघाट स्थित वेंडिंग जोन में विस्थापित करते हुए सभी वेंडरों को सख्त चेतावनी दिया गया कि उक्त वेंडर को किसी भी प्रकार से परेशान न करें।

घंटी मिल क्षेत्र के टेलीफोन कॉलोनी से मिले शिकायत (कॉलोनी के पार्क में अवैध रूप से झोपड़े और स्थाई दीवाल बना कर पशु पालन और गंदगी फैलाने के सम्बंध में) को निस्तारण के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी के उपस्थिति में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ संयुक्त अभियान चला कर दल ने पशुओं को कब्जे में लेते हुए झोपड़ी ध्वस्त कर सारा सामान जब्त कर लिया। गोदौलिया क्षेत्र में अत्याधिक जाम की समस्या को देखते हुए महापौर द्वारा मिले निर्देश पर शाम लक्सा से गोदौलिया तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए इलाके की सड़क और पटरी खाली करवा कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया ताकि आवागमन सुगमता से चालू रहे।