अवैध वाहन स्टैंडों को हटवाया : ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के प्रवर्तन टीम ने रोड खाली कराया, अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भरना पड़ा जुर्माना
OmPrakash Choudhary
Varanasi : कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम की प्रवर्तन टीम के साथ मिलकर गुरुवार को अवैध वाहन स्टैंडों के खिलाफ कार्रवाई की। प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा मिले निर्देश पर गुरुवार रोड कब्जा करने वालों के खिलाफ शहर में अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के निर्देश पर कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस भी साथ में मौजूद थी।
अभियान के क्रम प्रवर्तन दल और पुलिस टीम ने सिगरा फल मंडी और चंदूआ सट्टी को व्यवस्थित करते हुए नेहरू मार्केट में सड़क और पटरी को खाली कराया। सड़क पर जितने भी बेतरतीब ऑटो और बस खड़े थे सभी को हटवाया। रोड अतिक्रमण मुक्त कराया। कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने जीटी रोड से अंधरापुल तक सभी वेंडरों और थ्री व्हीलर को हटवा कर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ पुल के नीचे अवैध रूप से रहने वालों को टीम ने हटवाया।
चौकाघाट से लगायत गाजीपुर बस स्टैंड तक रोड पर बेतरतीब ढंग से खड़े किए ठेले-खमोचे, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर को सड़क से हटवाया गया। ठेले-खमोचे को वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया। IPS संतोष कुमार मीना, ATCP ट्रैफिक दिनेश कुमार पुरी, ACP ट्रैफिक अमित कुमार पांडेय और प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य ने नेहरू मार्केट से कैंट रेल्वे स्टेशन होते हुए अंधरापुल तक अभियान चला कर रोड के दोनों पटरियों अतिक्रमण मुक्त करवाया ताकि आवागमन सुगम बना रहे। अभियान के दौरान एक गाड़ी अतिक्रमित सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 8400 रुपये जुर्माना भी वसूला गया।