Education Exclusive Varanasi 

Impact of news : अभिभावकों को राहत, इस निजी स्कूल ने कर दी 25 प्रतिशत फीस माफ

aajexpress.com द्वारा खबर पब्लिश होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को दे दी छूट

Varanasi : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान समाज के लिए समर्पित न जाने कितने लोग अलग- अलग तरीके से अपना योगदान देने के प्रयास में लगे हैं। ऐसे ही लोगों में जनपद के चोलापुर विकास खण्ड के एक प्राइवेट स्कूल प्रबंधक भी शामिल हैं। जिन्होंने aajexpress.com द्वारा मंगलवार को पब्लिश किये गए खबर को पढ़कर अपने विद्यालय की फीस में अभिभकावकों को 25 प्रतिशत की छूट दे दी। वह भी ऐसे समय में जब कुछ विद्यालय प्रबंधन लॉकडाउन के दौरान भी मनमाने ढंग से फीस में वृद्धि और फिस वसूली के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रबंधक के निर्णय की भूरि भूरी प्रशंसा की जा रही है। बताने की जरूरत नहीं कि लॉक डाउन में हर शिक्षण संस्थान बंद है। स्कूलों में आमतौर पर तीन-तीन माह की फीस एक साथ ली जाती है।

मार्च से लॉक डाउन के चलते प्रतिदिन कमाकर खाने वाले और आम लोग घर खर्च का हिसाब किताब भी सही से नहीं चला पा रहे हैं। दूसरी ओर विकास खण्ड चोलापुर के ढेंरही स्थित उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने इस आर्थिक संकट में बड़ा फैसला करते हुए अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं की फीस में 25 प्रतिशत की फीस माफी कर सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए नजीर पेश की है। बताते चलें कि ढेंरही निवासिनी तारा देवी अपने क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने पति के नाम पर स्कूल चलाती हैं। फीस में माफी की जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा दी गई। प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि हम कभी कारोबार के हिसाब से स्कूल नहीं चलाते। स्टाफ के वेतन की भी चिंता है। अन्यथा अभिभावकों को पूरी फीस की माफी देने में कोई समस्या नहीं है। लॉक डाउन में सरकार की तरफ से कोई विशेष सहयोग प्राईवेट स्कूल वालों को नहीं मिला है। कर्मचारियों के वेतन में भी कोई कटौती नहीं की गई है

यह भी पढ़ें

Lockdown : सुनिए सरकार! फीस माफी की दरकार, मध्यमवर्गीयों की चरमराई अर्थव्यवस्था http://aajexpress.com/lockdown-listen-government-fee-waiver-required-middle-class-economy-crumbling/

You cannot copy content of this page