Varanasi उत्तर प्रदेश पूर्वांचल 

Important news : Corona से बचाव के लिए CP ए. सतीश गणेश की पहल, फरियादी इन ई-मेल आईडी पर कर सकते हैं शिकायत, नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर

Varanasi : Corona के फैलते संक्रमण से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से पुलि‍स अफसरों से मि‍लकर प्रार्थनापत्र न दे पाने वाले फरि‍यादि‍यों के लि‍ए CP ए. सतीश गणेश की पहल पर वाराणसी कमि‍श्‍नरेट पुलि‍स ने अधिकारियों के ई-मेल एड्रेस जारी कि‍ए हैं। पब्‍लि‍क अपनी शिकायत इन ई-मेल एड्रेस के जरि‍ए कर सकती है।

काशी जोन (थाना कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, चौक, दशाश्‍वमेध, लक्‍सा, भेलूपुर, लंका व मंडुआडीह) से संबंधि‍त शि‍कायत पुलि‍स उपायुक्‍त काशी जोन की ई-मेल आईडी dcp-polkashi.va@up.gov.in पर की जा सकती है।

वरुणा जोन (थाना चेतगंज, जैतपुरा, सि‍गरा, कैंट, सारनाथ, शि‍वपुर व लालपुर-पांडेयपुर) से संबंधि‍त शि‍कायत पुलि‍स उपायुक्‍त वरुणा जोन की ई-मेल आईडी dcp-polvaruna.va@up.gov.in पर की जा सकती है।

महि‍ला थाने से संबंधि‍त शि‍कायतें अपर पुलि‍स उपायुक्‍त महि‍ला अपराध की ई-मेल आईडी addcp-polwc.va@up.gov.in पर की जा सकती है।

अपर पुलि‍स आयुक्‍त कानून और व्‍यवस्‍था की ई-मेल आईडी adcp-pollo.va@up.gov.in है।

अपर पुलि‍स आयुक्‍त मुख्‍यालय और अपराध की ई-मेल आईडी adcp-polhq.va@up.gov.in है।

पुलि‍स आयुक्‍त कमि‍श्‍नरेट की ई-मेल आईडी cp-pol.va@up.gov.in है।

You cannot copy content of this page