Varanasi : पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर, पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा, सीओ कैंट कहा…

Varanasi : बीते दिनों पूर्व काशीराम आवास में हुई बाइक चोरी के घटना के सन्दर्भ में शिवपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चोर को गुरुवार को धर-दबोचा। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी कैंट ने जानकारी देते हुए सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की घटना में पकड़ा गया आरोपित चार वर्ष से वर्दी पहनकर घूमता था। उसकी निशानदेही पर वर्दी व फर्जी कार्ड को बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ किया जा रहा इस कार्य में कुछ अन्य आरोपित भी शामिल हो सकते है।

दरअसल, कुछ दिन पहले काशीराम आवास कालोनी से घर के सामने से बाइक चोरी की घटना हुई। थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित की पहचान हो गई। गुरुवार को एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ में पता चला किवह पिछले चार वर्ष से कांस्टेबल बनकर शहर भर में घूमता था। इस दौरान उसने डरा धमकाकर कई लोगों से अवैध वसूली भी की। जानकरी होने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस उसके घर से वर्दी व फर्जी कार्ड बरामद किया।