हुकुलगंज में नंगी तलवार लेकर दौड़ानेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
Varanasi News : हुकुलगंज में नंगी तलवार लेकर युवक को मारने के लिए दौड़ाने के आरोपित रिशु सिंह को लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया। वह हुकुलगंज में तुलसी निकेतन के पास का रहनेवाला है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बघवानाला क्षेत्र में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भागने के चक्कर में वह कूद गया जिससे उसके पैर में चोट आ गई है। उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
बता दें कि पिछले रविवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इस दौरान दूसरे पक्ष के संदीप गुप्ता की हमलावरों ने पिटाई की। वह जान बचाने के लिए भागा तो उसे लोगों ने दौड़ा लिया। दौड़ानेवालों में रिशु सिंह भी नंगी तलावार लेकर शामिल था। उस समय दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था। लेकिन घटना के दौरान का वीडियो गुरूवार को वायरल हुआ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान होने के बाद रात में उसकी गिरफ्तारी कर ली। पुलिस इस घटना में शामिल उसके साथियों की तलाश कर रही है।