Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश 

ससुरालवालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला : पति सहित चार के पर FIR

Varanasi : बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में एक विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने निर्ममता पुर्वक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए घर से निकाल दिया। सूचना मिलते ही मायके वालों ने घायल विवाहिता का उपचार दीनदयाल मंडलीय अस्पताल में कराने के उपरांत पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, सिंधौरा थाना क्षेत्र के घोघरी (बखसपुर) गांव निवासी दुलार बेनवंसी की पुत्री पार्वती देवी की शादी 13 वर्ष पुर्व बड़ागांव थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मन्ना के पुत्र राजेश बेनवंशी के साथ हुई थी। शादी के बाद दो पुत्री और एक पुत्र हुआ। कुछ वर्ष बीतने के बाद विवाहिता का पति शराब के नशे में आए दिन मारने-पीटने लगा।

आरोप है कि बीते 29 मार्च को उसका पति घर आया और अपने परिवार के सदस्य देवर राजू, ससुर मन्ना एवं प्रकाश के साथ मिलकर विवाहिता को लाठी डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए बदहोशी की हालत में घर से निकाल दिया। सूचना मिलने पर विवाहिता का भाई भरत बेनवंशी मौके पर पहुंचा और उपचार के बाद रविवार को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page