रेस्टोरेंट संचालक को अगवा कर पीटने के मामले में इन धाराओं में FIR : इतने नामजद और इतने अज्ञात हमलावरों की तलाश, इस तरह हुई थी घटना
Varanasi News : लंका थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट संचालक देवेश कुमार शारदा की अपहरण कर पिटाई करने और 28400 रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने मनीष सिंह, निर्भय यादव, राजा विशाल सिंह, सागर चौबे, राहुल पाठक, आशुतोष सिसोदिया सहित अन्य 15 अज्ञात के खिलाफ पर 392, 147, 504, 506, 323 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा लिखा है।

आरोप है, देवेश शारदा के रेस्टोरेंट पर रविवार की देर रात प्राइड राइस लेने के लिए पहुंचे मनीष सिंह ने खुद को बीएचयू का छात्र बताते हुए कम पैसा देने की कोशिश की।
बगल में एलबीएस हॉस्टल में रहने वाला BHU का छात्र खड़ा था। छात्र ने मनीष का विरोध किया। मनीष और छात्र में कहासुनी हो गई। छात्र ने अपने परिचितों को कॉल कर बुलाया और मनीष की जमकर पिटाई कर दी।

आरोपी मनीष सिंह ने पिटाई होने के बाद अपने साथियों को कॉल कर बुलाया। देवेश को ही आरोपी मानकर सभी उठा ले गए। लाठी-बेल्ट से पिटाई करने के साथ ही सिर में धारदार चीज से वार कर दिया।

वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। देवेश को किसी ने भर्ती कराया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।