Varanasi में सब्जीमंडियों के खुलने के वक्त में तब्दीली, नियमों की अनदेखी पर लमही सब्जी मंडी फिर से दो दिन के लिए बंद, पांच आढ़तियों सहित इतने लोगों के खिलाफ FIR

Varanasi : शहर की सभी सात बड़ी सब्जी मंडियों के खुलने का समय परिवर्तित किया गया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि भोजूबीर, लमही, पंचकोशी, चंदूआ सट्टी, सुंदरपुर, नुआंव और रामनगर चौक सब्जी मंडी भोर में 3:00 से सुबह 8:00 बजे तक खुलेंगी। पहाड़िया मंडी अभी अपने पूर्व निर्धारित समय रात्रि 12 से प्रातः 6 बजे तक ही चलेगी, इसके लिए भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए समय के निर्णय के लिए मंडी सचिव को निर्देशित किया है कि वे वहां के व्यापार मंडल से वार्ता करें। शिवपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि मेहता नगर के सब्जी विक्रेताओं से बात कर स्थल भ्रमण कर लें और इसके खुलवाने पर निर्णय कराएं।

दरअसल, सोमवार को भीड़ लगा कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी कर बीमारी फैलाने के प्रयास में लमही मंडी के पांच आढ़तियों पर नामजद और 30-40 अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात लोगों की पहचान वीडियो क्लिप देख कर की जाएगी। पूर्व में भी यह मंडी सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने के कारण सात दिन बंद रह चुकी है। पुनः इसे दो दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है।