गर्मी को देखते हुए DM का आदेश : कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक संचालित होंगे
Varanasi : जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा आठ तक के समस्त विद्यालय- परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएससी और आईसीएसई विद्यालय को गुरुवार से अग्रिम आदेश तक सुबह 7.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक संचालित होंगे। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
