#IndependenceDay : NDRF टीम ने किया झंडारोहण, DIG ने पदक प्राप्त जवानों को दी बधाई
Varanasi : 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना महामारी के बचाव के साथ एनडीआरएफ 11 बटालियन ने वाराणसी स्थित कैम्पस में आजादी का पर्व मनाया। डीआईजी आलोक कुमार ने ध्वजारोहण किया। मौजूद जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर एनडीआरएफ के अधिकारियों द्वारा कुम्भ प्रयागराज 2019 में कई लोगों के जीवन को बचाने व राहत बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए “कुम्भ ज्योति मैडल से सम्मानित हुए अधिकारियों का सम्मान किया। जिसमें कौशलेश राय कमांडेंट, असीम उपाध्य डिप्टी कमांडेंट, राणा संग्राम सिंह डिप्टी कमांडेंट,नसुरेन्द्र सिंह सजवान सहायक कमांडेंट, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहायक कमांडेंट, डॉ अमित नंदन त्रिपाठी सहायक कमांडेंट, दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट शामिल रहे।

इस अवसर पर डीआईजी आलोक कुमार ने सभी पदक प्राप्त को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बल के सभी कार्मिकों को वर्त्तमान में फैली कोरोना माहमारी में बाढ़ आपदा प्रबंधन को और सुद्रढ़ और स्वसुरक्षा के महत्व को समझाया उन्होंने कहा “देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एनडीआरएफ़ कोरोना माहमारी में अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लोगों की सहायता व राहत बचाव कार्य कर रहे हैं और आपदा सेवा सदैव सर्वत्र के मोटो को सार्थक कर रहे हैं।

Photos –


