#IndiaFightsCorona : CRPF के जवान ‘समर्पण भाव’ से कर रहे काम, जरूरतमंदों की मदद के साथ कमांडेंट ने लोगों को किया जागरूक

#Varanasi : लॉकडाउन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान देश रक्षा के साथ जरूरमन्दों कि भी हर सम्भव मदद कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं। बनारस में सीआरपीएफ के जवानों का यह कार्य निरन्तर जारी है। शुक्रवार को भी जवानों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सेनेटाइजर का छिड़काव किया। 95 बटालियन के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को सुरेश कुमार मिश्रा (द्वितीय कमान अधिकारी) के नेतृत्व में हुकूलगंज, रमरेपुर, भेलूपुर तथा अर्दली बाजार के जरूरतमंदों के बीच 50 राशन बैग वितरित ‌किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों पटेल नगर, नील कॉटेज कॉलोनी मलदहिया, मलिन बस्ती कान्टी पाली कॉलोनी कमच्छा, सोनपुरवा आदि क्षेत्रों में रसायन छिड़काव द्वारा संक्रमण मुक्त करने का कार्य किया गया।

इस सम्बंध में सीआरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में बढ़ रही है, ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें। सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान पूरे समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। जवानों को प्रतिदिन कोरोना वायरस तथा इससे उत्पन्न होने वाली चुनौतियों के बारे में ब्रिफ किया जाता है।