#IndiaFightsCorona : Covid-19 को करेंगे नील, सबको जांचते हैं सुनील, समझाने में लगे हैं डॉ. अनिल

Aftab Alam

#Varanasi : जब से जंग ए कोरोना का आगाज हुआ है तबसे उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य महकमें से जुड़े लोग कमर कस के मैदान में डंटे हुए हैं। उनमें से कुछ लोग पब्लिक से रूबरू होकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया और टेलीफोनिक वार्ता कर लोगों को स्वास्थ्य सलाह देने के साथ उनकी भ्रांतियां दूर कर उन्हें #Covid19 के खतरे से आगाह करते हुए जागरूकता फैला रहे हैं।

निदान और सलाह

राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर में होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता आयुष मंत्रालय द्वारा रोग सजेस्ट रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी दवा लोगों को मुफ्त वितरित करते हैं। साथ ही कोरोना वायरस के बारे जनता को समझाते हैं। यही नहीं, पूछने पर अन्य रोगों का निदान और सलाह भी देते हैं।

डॉ. अनिल गुप्ता

दर्जनों सस्पेक्टेड लोगों की जांच करते हैं

जिले के शिवपुर राजकीय चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियन सुनील यादव प्रतिदिन दर्जनों सस्पेक्टेड लोगों की जांच करते हैं। सुनील का कहना है की वह महीनों से परिवार का मुहं देखे हैं।वह यहीं पर जमे हुए हैं, घर परिवार को छोड़कर दायित्व को अंजाम देने के लिए। वह बताते हैं, उन्हें अपनी मां की बहुत याद आ रही है। मेरी मां मेरा हौसला बढ़ाती हैं। वह कहती हैं, बेटा खुद का ख्याल रखना और वहीं रहना। तुम्हारी जरूरत समाज को है।इतना बताते हुए वह थोड़ा नर्वस हो जाते हैं की वह घर वीडियो कॉल भी नहीं करते क्योंकि परिवार या मां को देखकर भावुकता में कर्तव्यों से डगमगा न जाऊं।

लैब टेक्नीशियन सुनील यादव

अंडरग्राउंड होने वाले डॉक्टर्स को नजरअंदाज कर दें तो यही हैं धरती के भगवान

एक और जहां प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले कुछ डॉक्टर्स अपनी क्लीनिक बंद कर अंडर ग्राउंड हो गए हैं वहीं दूसरी ओर इन कर्मयोद्धाओं को देखकर यही लगता है कि हकीकत में धरती के भगवान यही लोग हैं।