ज्ञानवापी के पैरोकार पर इंजेक्शन अटैक : डॉक्टरों ने वायरस डालने की जताई आशंका, हमलावर फरार
Varanasi : ज्ञानवापी मामले के पैराेकार और अखिल भारतीय वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन पर अज्ञात लोगों ने दिल्ली में इंजेक्शन से अटैक कर दिया और फिर वहां से फरार हो गए। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है जब जितेंद्र सिंह बिसेन पर निडिल-सिरिंज से अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया। हमलावारों ने जितेंद्र सिंह विसेन के कंधे पर पीछे से इंजेक्शन चुभाकर भाग निकले। वहीं इंजेक्शन लगने के बाद विसेन चिल्लाने लगे तो आस पास के लोग उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए।
वहीं डाक्टरों ने इलाज और पूरी जांच करने के बाद आशंका जताते हुए कहा कि उनकी बॉडी में इंजेक्शन से कोई वायरस या दवा डाली गई होगी। जिसका असर कई बार सप्ताह भर बाद भी दिखता है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है। वैसे जरुरी टेस्ट किये गए हैं एक सप्ताह के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि बॉडी में कुछ इंजेक्ट किया गया है या नहीं।
उधर, जितेंद्र सिंह विसेन ने बताया कि रातभर अस्पताल में इलाज के बाद अब घर आ चुके हैं। उन्हें शरीर में कंपन और घबराहट महसूस हो रही है। डॉक्टरों ने बताया कि इसकी जांच रिपोर्ट एक सप्ताह बाद आएगी। जिसके बाद ही कुछ पता चल पायेगा। उन्होंने बताया कि रात में खाना खाने के बाद वो पार्क में टहलने के लिए निकले थे जब उन पर कुछ लॉगऑन ने पीछे से इंजेक्शन से हमला किया और वहां से फरार हो गए।
गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह विसेन और अन्य की ओर से ज्ञानवापी मामले में भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान समेत कई मुकदमे दायर किए गए हैं। जिसके चलते उन्होंने अपने ऊपर कई बार हमले की आशंका जताई है। हालांकि हमले के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है।
ok