inspection : अचानक चौबेपुर थाना पहुंचे SSP, व्यवस्थाओं का जाना हाल
Varanasi : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौबेपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। मंगलवार की सुबह एसएसपी अचानक चौबेपुर थाना पहुंचे और व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने परिसर में बने मेस, बैरक, थाना कार्यालय, कार्यालय में रखे रजिस्टरों का रख-रखाव इत्यादि को चेक किया।
बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को तरतीब ढंग से खड़ी करने का निर्देश दिया। एसएसपी में थाना प्रभारी मनोज कुमार को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ पुलिस कमियों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये।

