Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

मुकदमा कायम करने के बजाए टहल कर चली गई पुलिस : ग्राम प्रधान के मकान से चोरों ने पार किया इतने लाख से अधिक का सामन, बनारस के यहां की घटना

Varanasi News : गौर गांव में ओवरब्रिज के पिलर नंबर दो के सामने स्थित ग्रान प्रधान विजय गुप्ता के बंद मकान से चोरों ने इनवर्टर, बैटरी, एलसीडी टीवी, लोहे के एंगल समेत एक लाख से अधिक का सामान पार कर दिया।

रविवार की सुबह जब ग्राम प्रधान विजय को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी।

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर वापस लौट गई।

ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस चोरी की सूचना देने के बाद मौके पर आई और थाने आकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कह चलती बनी।

चोर मकान में छत के रास्ते घुसे थें और माल समेटने के बाद उसी रास्ते वापस निकल गए।

You cannot copy content of this page