Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

SO और सेकंड अफसर को लाइन में आमद कराने का निर्देश : लापरवाही पर कार्रवाई की चर्चा, 20 मार्च को रेलवे ट्रैक पर मिली थी युवक-युवती की लाश

Varanasi : DIG-SP देहात अमित वर्मा ने SO मिर्जामुराद और एक अन्य दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। SP देहात ने मिर्जामुराद SO संजीत बहादुर सिंह और मिर्जामुराद थाने के SI कुंवर सिंह को लाइन में आमद कराने का निर्देश दिया है।

चर्चा है कि 20 मार्च को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती की लाश मिली थी। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर SO और सेकंड अफसर पर कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page