Health Varanasi 

International Nurses Day 2022 : BLW में नर्सिंग डे मनाया गया, नर्सिंग स्टाफ ने दायित्वों को लेकर कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ ली

Varanasi : अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर बरेका केंद्रीय चिकित्सालय के सभागार में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस सादगी से मनाया गया। अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, डॉ. एस.के.मौर्या, नर्सिंग अधिकारी गीता चौधरी के साथ ही काफी संख्या में बरेका के नर्सिग स्टॉफ की मौजूदगी थी।

उल्लेखनीय है, फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जयंती के अवसर पर वर्ष 1965 से हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने कहा कि नर्सों को अपने मरीजों के प्रति सहानुभूति और करुणा रखनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया भर में नर्सों के अथक परिश्रम सेवा भाव को सम्मानित करने और पहचानने का दिन है।

PRO का कहना है कि विदित हो कि बनारस रेल इंजन कारखाना की नर्सिंग टीम द्वारा बेहतर कार्य प्रबंधन के साथ निष्ठा पूर्वक बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। महाप्रबंधक (GM) अंजली गोयल ने भी इनके कार्यों की सराहना की और अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता चौधरी, फलोराकिस्पनट्टो, अंजना टोंड, उषा देवी, सीता देवी, उषा सिंह, उषा जैशल, अहिल्याट सिंह, चंद्रकला, अनीता चंद्रा, सुनीला ए. लाल, एलिस कुजूर, आरती, कमला श्रीनिवासन, संजूलता, कुसुमलता, रजनी, प्रतीभा सिंह, पूर्णिमा, संजू, कंचन मनी, विनिता, अंजू सिंह, कृष्णात, चंदा यादव, अंजली, सरिता, वर्षा, हरि सिंह, धर्मेंद्र, परमहंस आदि की मौजूदगी थी।

You cannot copy content of this page