BHU KV के छात्र की मौत की जांच शुरू : जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी पुलिस
Varanasi : बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9वीं पढ़ने वाले छात्र मयंक यादव के सुसाइड करने के मामले डीसीपी काशी के निर्देश पर केवी स्कूल की बनाई गई पैनल ने जांच शुरु कर दी है। गुरुवार को जांच टीम ने केवी विद्यालय के भीतर मयंक की मौत से जुड़े पहलुओं पर गहनता से जांच की।
जांच करने वाली टीम ने छात्र के साथ हुई मोबाइल को लेकर घटना क्रम के बारे में प्रिंसिपल और सहायक प्रिंसिपल से पूछताछ कर जानकारी लिया। इसके बाद विद्यालय से निकलकर टीम सीधे मृतक छात्र के घर पहुंची। छात्र के पिता संतोष यादव, बहन तनीषा और मां मुन्नी से बात कर घटना की जानकारी लिया। जांच कमेटी छात्र के घर निकल गई। जांच कमेटी का रिपोर्ट आने के बाद उसकी आधार पर पुलिस आगे की विधि कार्रवाई करेगी।
इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की बनाई गई कमेटी जांच में लगी है। प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और छात्र के परिजनों से टीम ने संपर्क कर जानकारिया जुटाई हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।