Crime Varanasi 

Investigation : तंत्र साधकों से पूछताछ में नहीं मिली कोई खास जानकारी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

तंत्र-मंत्र के फेर से लगायात गंगा घाट तक चल जांच का दौर

Varanasi : बीएचयू के एमबीबीस छात्र नवनीत पराशर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत वजह स्पष्ट नहीं हुई है। अब पुलिस को दूसरे जांच रिपोर्ट का इंतजार है। याद होगा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल से इंटर्न कर रहे छात्र नवनीत की लाश 13 जून को मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुआ घाट किनारे गंगा नदी में मिली थी। 9 जून को छात्र लापता हो गया था। वह 10 जून को आखिरी बार विंध्याचल धाम में देखा गया था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

चील्ह थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इसके साथ धर्म-अध्यात्म, तंत्र-मंत्र से नवनीत का जुड़ाव देखते हुए विंध्य पहाड़ियों पर मौजूद तंत्र साधकों से भी पूछताछ की गई। किसी भी तांत्रिक से कोई जानकरी नहीं मिल पाई। न ही कोई संपर्क मिल पाया। लंका थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। विसरा सुरक्षित रखा गया है।

You cannot copy content of this page