Crime Varanasi 

Investigation : रेस्टोरेंट के बाहर युवक पर गोली चलाने वालों की तलाश में पुलिस

तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव के सामने एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक पर कार सवार बदमाशों के द्वारा गोली चलाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकजमा दर्ज किया गया है। पुलिस गोली चलाने वाले बदमाशों ती तलाश कर रही है।

शुक्रवार की रात कार से कुछ लोग रेस्टोरेंट पंहुचे और संचालक शुभम व रजत को ढूंढऩे लगे। दोनों के नहीं मिलने पर उन्होंने बाहर खड़े युवक पर फायर कर दिया। थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का है। रेस्टोरेंट संचालक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना के समय वहां एक कस्टमर भी दिखाई दे रहा है जिसने भाग कर अपनी जान बचाई। 

You cannot copy content of this page