महीने भर के अंदर मांगी गई जांच रिपोर्ट : दो लक्खा इनामी मनीष के एनकाउंटर प्रकरण में मजिस्ट्रियल जांच शुरू
Varanasi : STF के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए दो लक्खा इनामी मनीष सिंह सोनू के एनकाउंटर प्रकरण में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है।
DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि लोहता क्षेत्र में 21 मार्च को STF के साथ हुई मुठभेड़ में लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर निवासी मनीष सिंह उर्फ सोनू घायल हो गया था।

पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। SP देहात के अनुरोध पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) को जांच को सौंपी गई है। महीने भर के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।