Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

ईरानी गैंग वाले फिर पकड़ में आए : आर्टिगा गाड़ी बरामद, MP के रहने वाले चार सदस्य गिरफ्तार, पुलिस आयुक्त बोले- सिविल ड्रेस में चेकिंग करने वालों पर कतई भरोसा न करें

Varanasi : शहर में लगातार हो यही टप्पेबाजी, लूट और उचक्कागिरी की घटनाओं में शामिल अपराधियों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। कबीरचौरा इलाके में 24 मार्च को हुई 8 लाख की लूट की घटना में शामिल ईरानी गैंग के छह सदस्यों को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला था। उनके नेक्सेस को खत्म करने में लगी थी।

इसी दौरान नवरात्र के पहले दिन कैंट थाना क्षेत्र में हुई एक ठगी में ईरानी गैंग का होना पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में ईरानी गैंग की कमर तोड़ते हुए उसके चार सक्रीय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस लगातार ईरानी गैंग को तोड़ने और उसके सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में मौजूद पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ईरानी गैंग के चार सक्रीय सदस्यों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ये सभी खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी को अंजाम देते थे। इसी तरह अर्दली बाजार में बुजुर्ग महिला के साथ भी टप्पेबाजी हुई थी।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस ने रेहान अली पुत्र असद अली निवासी गली नंबर आठ पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, इब्राहिम अली पुत्र रेहान अली निवासी गली नंबर आठ पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, इकबाल अली पुत्र सलीम अली निवासी इतवारा बाजार, पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश और सलमान हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन निवासी गली नंबर पांच पिपरिया थाना रेलवे स्टेशन रोड, जिला होशंगाबाद, मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त के मुताबिक, ये सभी कमिश्नरेट की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। शनिवार को अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में हुई उच्चकागिरि की घटना में भी इन्हीं का हाथ था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आर्टिगा कार भी बरामद की है। इसके अलावा इनका नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है, जिसकी जानकारी की जा रही है। CP ए. सतीश गणेश ने बताया कि ये सभी जहां जाते हैं वहां रुकने के लिए होटलों में फेक आईडी प्रूफ का भी इस्तेमाल करते हैं ताकि इनकी पकड़े न जा सकें।

उन्होंने बताया कि पुलिस इनके नेक्सेस को तोड़ने के लिए पूछताछ के आधार पर अन्य राज्यों में भी जाकर फालोअप कर इनके साथियों को गिरफ्तार करेगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और देश के सभी राज्यों में इस गैंग का विवरण भेजा जा रहा है। ताकि अगर ऐसा कोई केस वहां हुआ हो और वो वांछित हो तो पता किया जा सके।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने लोगों से और खासकर महिलाओं से अपील की कि कोई भी व्यक्ति सादे कपड़ों में यह कहे की वह पुलिस का आदमी है और अपने जेवरात उतारिये तो उसपर विश्वास न करें। उसके बहकावे में न आएं। इस संबंध में तुरंत इलाकाई पुलिस या कंट्रोल रूम को जानकारी दें।

You cannot copy content of this page