अर्दली बाजार वाले वारदात में ईरानी गैंग का हाथ : वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को बाइक और SUV सवारों की तलाश, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, इस तरह हुई संदिग्धों की पहचान
Varanasi : अर्दली बाजार इलाके में शनिवार सुबह बुजुर्ग महिला से हुई ठगी में भी ईरानी गैंग का हाथ है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को इस ठगी में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस ने दो बाइक सवारों और डाफी टोल प्लाजा से गुजरती मध्य प्रदेश की एक लग्जरी एक्सयूवी गाड़ी को चिह्नित किया है।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि अर्दली बाजार में सुबह बुजुर्ग महिला गीता चंदानी (60) के साथ अर्दली बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास ठगों ने पुलिसकर्मी बनकर ठगी किया। महिला का कंगन और अंगूठी लेकर फरार हो गए । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान में लगी थी।


बताया, पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। ये भी ईरानी गैंग के ही सदस्य हैं। इनमें से दो को बाइक चिह्नित किया गया है। डाफी टोल प्लाजा से पार होती एक चार पहिया वाहन MP 05 CB 4690 को भी चिह्नित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है।